Wednesday, 6 December 2023

शेअर भागते रहे, मुनाफा बढता रहा।

 
पाच राज्यों के विधानसभा चुनावों के बाद शेअर मार्केट मे तेजी का दौर शुरू हुआ जिसमे बाजार नई उंचाई पर पहुंच गया है। डीजी के मार्केट मे एचडीएफसी बँक और यूपीएल लिमिटेड के शेअर भी भाग रहे है और निवेशकों को मुनाफा दे रहे है। पिछले कही दिनों से राजनीतिक अनिश्चितता के कारण विदेशी इन्वेस्टर्स सतर्क रहे और उन्होंने खरीदारी मे उतनी खास दिलचस्पी नही दिखाई। लेकिन अब वो भी जमकर शेअर खरीदारी कर रहे है। इस वजह से मार्केट मे तेजी का दौर शुरू है। इस तेजी मे आज युपीएल लिमिटेड के शेअर मे किया निवेश ढ़ेर सारा मुनाफा साथ ले आया। इस शेअर ने आज एक ही दिन निवेशकों को 7.25 रुपये प्रति शेअर याने की 1.25% मुनाफा दिया है। कल इसी तरह एचडीएफसी बँक शेअर ने निवेशकों को मालामाल किया था और आज युपीएल लिमिटेड ने वही किया।
 यूपीएल की आज की मुव्हमेट
* ओपन - 583.00
* हाय - 596.30
* लो - 583.00
* क्लोज - 588.65

आज एक दिन की कमाई 7.25 (1.25%) रुपये प्रति शेअर
अब तक की एकूण कमाई 30 रुपये प्रति शेअर

अग्रिकल्चर सेक्टर की यूपीएल लिमिटेड ने पहले दिन से निवेशकों को प्रॉफिट दिया है और दिन प्रति दिन बढता रहा है। आज भी इस कंपनी के शेअर ने निवेशकों को खुश कर दिया। एक ही दिन मे 1.25% मुनाफा दिया। 
एचडीएफसी बँक शेअर ने आज निवेशकों को थोडा मुनाफा दिया है। इस बँक के शेअर ने 2.60 रुपये पर शेअर निवेशकों को फायदा दिया है। कल इस शेअर ने निवेशकों को अच्छा खासा प्रॉफिट दिया था।
एचडीएफसी बँक शेअर की आज की मुव्हमेंट
* ओपन - 1630.45
* हाय - 1,638.45
* लो - 1,616.65
* क्लोज - 1,626.30

आज एक दिन का प्रॉफिट 2.60 रुपये प्रति शेअर
अब तक की कुल कमाई 101.30 रुपये प्रति शेअर

एचडीएफसी बँक शेअर ने तो दस-बारा दिनों में निवेशकों को प्रति शेअर सौ रुपये से ज्यादा प्रॉफिट कमाके दिया है। इस शेअर का प्रॉफिट और बढता है लेकिन इसमे अब प्रॉफिट बुकिंग की गिरावट होने की संभावना ज्यादा है। लेकिन उसके बाद फिर ये शेअर तेजी दिखायेगा और ये प्रॉफिट और भी बढेगा।

7  डिसेंबर को कैसा रहेगा बाजार?
अंतरराष्ट्रीय बाजार मे कच्चे तेल के दामो मे गिरावट आने के कारण बाजार मे आज तेजी का दौर रहा, नये साल की शुरुआत मे अमेरिका व्याजदरो मे कटौती करने की उम्मीद है। इस वजह से निवेशकों का विश्वास बढ गया है और वो और तेज़ी से बाजार मे इन्व्हेस्टमेंट कर सकते है। इसलिए आने वाले दिनों मे ये तेज़ी बर्करार रहने कि संभावना है।

No comments:

Post a Comment

बफर मनी और आज का शेअर

  नमस्कार दोस्तों , आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे / शेयर मार्केट में हमेशा तेजी - मंदी ...