इंटरनॅशनल मार्केट मे से मिले पॉझिटिव्ह संकेत और उम्मीद से बेहतर जीडीपी के आकडोंने आज बाजार में जोश भर दिया। इसी वजह से छटवे दिन बाजार मे रेकॉर्ड तोड तेजी जारी रही। लेकिन अब अर्थव्यवस्था की ग्रोथ, अनाज की कीमतें और महंगाई की स्थिति पर आरबीआय की टिप्पणी आने का बाजार को इंतजार रहेगा। उसके बाद ही बाजार की दिशा तय होगी। तेजी के मार्केट में आज भी एचडीएफसी बँक लिमिटेड के शेअर्सने अच्छी खासी बढत ले ली। इसी वजह से निवेशकों के प्रॉफिट में और बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी बँक के शेअर मे आज 12.60 रुपयों की बढ़ोतरी हुई। आज तक इस शेअर ने 117 रुपये प्रति शेअर इतना मुनाफा निवेशकों को केवल 12 दिनो मे दिया है। एचडीएफसी बँक के शेअर की आज की मुव्हमेंट
* ओपन - 1,630.50
* हाय - 1,639.00
* लो 1,616.50
* क्लोज - 1,622.00
आज का प्रॉफिट 12.60 प्रति शेअर
एचडीएफसी बँक शेअर ने लो के नजदीक आज क्लोजिंग दिया है। ये दर्शता है की एक - दो दिन में इस में प्रॉफिट बुकिंग आ सकती है। प्रॉफिट बुकिंग के कारण इस शेअर मे अब थोडी गिरावट आएगी।
यूपीएल लिमिटेड के शेअर मे भी आज तेजी का दौर रहा। इस शेअरने 2.80 रुपये की बढत ले ली है। ये शेअर भी निवेशकों को लगातार प्रॉफिट दे रहा है। उसने अब तक करीब करीब 24 रुपये प्रति शेअर प्रॉफिट दिया है। यूपीएल की आज की मुव्हमेंट
* ओपन - 578.50
* हाय - 583.90
* लो - 576.85
* क्लोज - 581.40
आज का प्रॉफिट 2.80 रुपये प्रति शेअर
यूपीएल लिमिटेड का शेअर हाय के नजदीक क्लोज हुआ है। इसलिए निगेटिव्ह मार्केट मे भी इसमे ज्यादा प्रॉफिट बुकिंग होने की संभावना नही दिखती। इस शेअर ने भी निवेशकों को पहले दिन से प्रॉफिट दिया है और लगातार बढता जा रहा है।
शेअर मार्केट मे लगातार छे दिन तेजी रही है। इसलिए इसमे अब प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। आज इंटरनॅशनल मार्केट मे तेजी होने के बाद भी भारतीय बाजार दायरेमे रहा। इसका मतलब मार्केट करेक्शन के मूड मे है।
6 डिसेंबर को कैसा रहेगा बाजार?
शेअर मार्केट मे लगातार छे दिन तेजी का दौर है। आज इंडेक्सने हँगिंग कॅन्डलस्टिक पॅटर्न बनाया है। मतलब बाजार मे करेक्शन आने के संकेत मिलते है। बाजार अभी करेक्शन के मूड मे है। इसी वजह से आने वाले एक - दो दिनो मे प्रॉफिट बुकिंग होने की संभावना है। इसलिए निवेशकों को बाजार का मूड देख के निर्णय लेना फायदेमंद रहेगा।
No comments:
Post a Comment