नमस्कार दोस्तों,
आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में
कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे/ शेयर मार्केट में
हमेशा तेजी-मंदी का दौर रहता है/ इसमें मुनाफा और लॉस की संभावना
हमेशा रहती है/ ऐसे वक्त में जो शेयर मार्केट में ट्रेनिंग
करते हैं उनको ‘मनी मैनेजमेंट’ करना बहुत आवश्यक
होता है/ उससे वो बड़े खतरे से अपने आप को बचा जा सकते हैं/ इसलिए आज हम बफर
मनी के विषय में थोड़ी जानकारी लेने का इस प्रयास करेंगे/
बफर
मनी क्या होता है
शेयर
मार्केट में ट्रेनिंग करते समय हम पैसों की मैनेजमेन्ट करते हैं/ उसमें पैसों का कुछ हिस्सा जोखिम के लिए रखते हैं/ उससे हमारी जोखिम कम होती है/ और अगले ट्रेनिंग के लिए मुसीबत से हम बचते है/ इसे बफर मनी कहते हैं/ समझो हमारे पास ₹1,00,000 है/ उसे हम चार हिस्सो मे बाटेंगे/ ये चार हिस्से
25,000 के रहेंगे/ कई लोग इस के पांच हिस्से भी करते हैं वो
20,000 के रहते हैं/ इनमें पैसों का एक हिस्सा शेयर मार्केट में
लंबी अवधी के लिए रखा जाता है/ दूसरा हिस्सा
शोर्ट टर्म के लिए लगा जाता है और बाकी दोनों हिस्से बँक बैंलेंस में रखे जाते हैं/ इसमें ये एक हिस्सा बफर मनी के रूप में काम करता है/ शेयर मार्केट में जब भी क्रॅक आती है और बाहर निकलने का
वक्त नहीं मिलता, ऐसे वक्त में ट्रेडर के सामने चुप बैठने के
सिवा कोई रास्ता ही नहीं बचता/ अगर मार्केट से
बाहर निकलने की कोशिश की तो बड़ा नुकसान हो सकता है/ तो ऐसे वक्त में नुकसान टालने के लिए या उससे मिनिमाइज
करने के लिए पोज़ीशन जैसे थे रखनी पड़ती है/ ऐसे वक्त में पैसो
का वो हिस्सा शेयर मार्केट में फँसा रहता है/ ऐसे वक्त में
दूसरे 25,000 काम आते हैं/ उसे बफर मनी कहते
हैं/ इससे अपना ट्रेडिंग शुरू रहता है और लॉस से हम बचते है/ जब शेयर मार्केट बाउंसबैक होगा तब पुरानी पोज़ीशन से बाहर
निकलने का मौका मिलता है/ इसी तरह ये बफर
मनी शेयर मार्केट में बड़े लॉस से बचाने का काम करता है/ लेकिन इसके लिए कुछ देर मार्केट में वह पैसा अटक जाता है/ उसी वक्त दूसरे पैसों से अपना काम चलता है/ ऐसा करने से लॉस कम करने में, या थोड़ा बहुत प्रॉफिट कमाने का मौका शेयर मार्केट में मिलता है/ इसीलिए ये बफर मनी बहुत बड़ी काम की चीज़ होती है/
आज का शेअर
आयडीएफसी फर्स्ट बँक
आयडीएफसी फर्स्ट बँक अब बॉटम आऊट हो गई है/ इसीलिए इस बँक के शेअर मे इन्व्हेस्ट करना प्रॉफिट का सौदा हो सकता है/ इस शेअर की आज की मुहमेंट/
ओपन – 74.28
हाय- 75.74
लो – 73.89
क्लोज- 75.36
टीप:- इस शेअर मे इन्व्हेस्ट करने से पहला आप अपने एडव्हायझर का सलाह ले/ यह हमारा केवल सुझाव है/
No comments:
Post a Comment