अनुमान के मुताबिक़ शेअर मार्केट मे आज हलका प्रॉफिट बुकिंग आया। लगातार सात दिन शेअर मार्केट मे तेजी का दौर रहा। आज बाजार की तेजी को ब्रेक लग गया। निफ्टी और सेंसेक्स मायनस मे बंद हुए। फिर भी एचडीएफसी बँक के शेअर ने निवेशकों को मुनाफा दिलवाया है। यूपीएल लिमिटेड के शेअर मे थोडासा नुकसान हुआ है। याने की प्रॉफिट कुछ पैसे कम हुआ है। एचडीएफसी बँक के शेअर ने निवेशकों को आज 2.70 रुपयों का प्रति शेअर प्रॉफिट दिया है। 20 नवंबर को 1,505 रुपये पर इस शेअर को खरीदनें की सलाह दे दी थी। तब से लेकर अब तक इस शेअर ने निवेशकों को प्रति शेअर 125 रुपये प्रॉफिट दिया है। उसमे थोडा करेक्शन आ सकता है। उसके बाद ही ये शेअर 1,725 रुपये का टार्गेट अचिव कर सकता है। याने की निवेशकों को प्रति शेअर 220 रुपये का प्रॉफिट हो सकता है। एचडीएफसी बँक शेअर की मुव्हमेंट
* ओपन - 1,625.00
* हाय - 1,634.00
* लो - 1,616.20
* क्लोज - 1,630.50
आज का प्रॉफिट 2.70 प्रति शेअर
20 नवंबर से अब तक का कुल प्रॉफिट 125 रुपये प्रति शेअर
एचडीएफसी बँक शेअर ने आज हाय के नजदीक क्लोज दिया है। मतलब इस शेअर मे और तेजी आ सकती है। इसलिए निवेशकों को और प्रॉफिट मिलेगा।
यूपीएल लिमिटेड के शेअर ने निवेशकों को लगातार मुनाफा देने के बाद आज प्रॉफिट बुकिंग के वजह से उन्होंने मायनस मे क्लोजिंग दिया है। इसमें 65 पैसे का नुकसान हुआ है। याने कि प्रॉफिट कम हुआ है। 28 नवंबर को ये शेअर 558 मे खरीदने की सलाह दी थी। उस हिसाब से इसमे अब तक प्रति शेअर 29 रुपये प्रॉफिट हुआ है।
यूपीएल की आज की मुव्हमेंट
* ओपन - 594.00
* हाय - 594.00
* लो - 585.50
* क्लोज - 587.90
आज का नुकसान 65 पैसे प्रति शेअर
यूपीएल का शेअर आज लो के नजदीक क्लोज हुआ है। इस शेअर मे कल भी प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है याने की मुनाफा और थोडा कम हो सकता है। लेकिन निवेशकों का कुछ भी नुकसान होने वाला नही है।
तेजी को ब्रेक!
सात ट्रेडिंग डे मे लगातार बढत दर्ज करने के बाद मार्केट मे आज गिरावट देखने को मिली। प्रॉफिट बुकिंग के कारण मार्केट में विक्री का दबाव बढ गया। इस वजह से निफ्टी और सेंसेक्स कमजोर हो गये। ग्लोबल संकेत भी कमजोर आने के कारण आज बाजार ने गिरावट दर्ज की। 8 डिसेंबर को आरबीआय की मौद्रिक नीती बैठक है। इसी कारण मार्केट निगेटिव्ह रहने की संभावना है। लेकिन करेक्शन के बाद तेजी का दौर शुरू होने का अनुमान है।
No comments:
Post a Comment