Thursday, 30 November 2023

प्रॉफिट मे मामूली गिरावट, मुनाफा बर्करार!

भारी चढाव उतार के साथ मंथली एक्सपायरी के दिन शेअर मार्केट का इंडेक्स हरे निशान पे बंद होने मे कामयाब रहा। इस बाजार में आज यूपीएल लिमिटेड और एचडीएफसी बँक के शेअर मे मामुली गिरावट हुई। उससे प्रॉफिट थोडा कम हुआ। लेकिन नुकसान कुछ भी नही हुआ है। जो प्रॉफिट मिला था उसमे से थोडा कम हुआ है। फिर भी निवेश का मुनाफा बरकरार है। यूपीएल लिमिटेड का शेअर सुबह से प्रॉफिट मे था। लेकिन आखिरी सत्र मे उसमे प्रॉफिट बुकिंग होने के कारण वो मायनस मे क्लोज हुआ। इस शेअर मे 25 पैसे पर शेअर की मामुली गिरावट हुई है। पिछले दो दिन इस शेअर ने 11.10 रुपये का प्रॉफिट दिया था। उसी मे से 25 पैसे कम हुए है। एचडीएफसी बँक मे भी 2.55 रुपये का पर शेअर नुकसान हुआ है। ये शेअर ने पिछले सात ट्रेडिंग डे मे मुनाफा दिया है। उसमे से नुकसान हुआ है। फिर भी इसमे प्रॉफिट बर्करार है। 
यूपीएल के शेअर की मुव्हमेंट
* ओपन - 570.00
* हाय - 572.90
* लो - 566.20
* क्लोज - 569.80
आज का प्रति शेअर लॉस
   25 पैसे
यूपीएल लिमिटेड के शेअर ने पिछले दो दिन 11 रुपये 10 पैसे का प्रॉफिट कमाके दिया। उसमे पच्चीस पैसे का घाटा हुआ है। फिर भी इसमे 10.85 रुपये का प्रॉफिट बर्करार है। एचडीएफसी बँक मे भी ऐसा ही हुआ है। उसमे प्रॉफिट थोडा कम हुआ है। एचडीएफसी बँक शेअर कि मुव्हमेंट
* ओपन - 1,569.15
* हाय - 1,572.45
* लो - 1,542.15
* क्लोज - 1,556.60
आज का पर शेअर लॉस
    2.55 रुपये
इस शेअर ने भी पिछले सात ट्रेडिंग डे मे अच्छा प्रॉफिट दिया है। 
शेअर बाजारने तेजी के साथ नवंबर महिने का अंत किया है। सेन्सेक्स और निफ्टी आज हरे निशान पे बंद हुए। एक्सपायरी के कारण आज मार्केट मे चढ़ाव उतार का दौर रहा। फिर भी नवंबर महिने मे निवेशकों को कुल 24 लाख करोड से ज्यादा फायदा हुआ है। इस महिने मे पैसा जमकर बरसा। 

सोमवार को कैसा रहेगा बाजार? 
मंथली एक्सपायरी के दिन चढाव उतार के साथ बाजार हरे निशान मे बंद हुआ। मिडकॅप और स्मॉल कॅप ने बढत दिखायी। रियल्टी और फार्मा सेक्टर का अच्छा प्रदर्शन रहा। दुसरी ओर पीएसयु बँकिंग शेअर दबाव मे दिखे। मिडकॅप और स्मॉल कॅप की तरफ निवेशकों का आज ज्यादा झुकाव था। इसलिए ये दोनो इंडेक्स बढकर बंद हुए। निफ्टीने एक बुलिश कॅण्डल बनाई है। जो बताती है कि आने वाले दिनों मे बाजार मे तेजी देखने को मिल सकती है। याने की सोमवार को बाजार में तेजी होने के संकेत मिले है।

No comments:

Post a Comment

बफर मनी और आज का शेअर

  नमस्कार दोस्तों , आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे / शेयर मार्केट में हमेशा तेजी - मंदी ...