Wednesday, 29 November 2023

यूपीएल, एचडीएफसी बँक के शेअर्सने निवेशकों को दिया बंपर मुनाफा

कुछ दिनों से दायरेमे रहने वाले शेअर मार्केट मे आज जबरदस्त तेजी आई। आज इंट्रा डे मे पहली बार निफ्टी 20,200 के पार तक चला गया। लगातार 10 वे दिन मिडकॅप इंडेक्सने नई उंचाई तय की। इस तुफानी तेजी मे एचडीएफसी बँक और यूपीएल लिमिटेड के शेअर ने भी अच्छी खासी बढत ली। एचडीएफसी बँक के शेअर मे आज के दिन 31.65 याने की 2.07% की बढत हुई। इस शेअर ने अब तक प्रति शेअर करीबन 55 रुपये का प्रॉफिट दिया है। 20 नवंबर को 1,505.20 के करीब बाय करने की सलाह दे दी थी। तब से अब तक प्रति शेअर करीबन 55 रुपये का मुनाफा मिला है। 
28 नवंबर को यूपीएल लिमिटेड के शेअर मे निवेश करने का मौका था। दो दिन मे उसने अच्छा खासा प्रॉफिट दिया है। आज 6.50 याने की 1.15% का प्रॉफिट दिया। इस शेअर ने दो दिनों मे करीबन 2% का मुनाफा दिया है। जिसने भी इसमें इन्वेस्टमेंट की है वो पहले दिन से फायदे मे है। एचडीएफसी बँक पहले दिन से फायदे मे रहा है। 
एचडीएफसी बँक शेअर की मुव्हमेंट
* ओपन - 1,533.90
* हाय - 1,563.00
* लो - 1,533.00
* क्लोज - 1,560.30
आज एक दिन का प्रॉफिट 
     31.65 रुपये

अब तक की एकूण कमाई
     55 रुपये प्रति शेअर

एचडीएफसी बँकने अपने निवेशकों को अब तक अच्छा खासा प्रॉफिट दिया है। 7 ट्रेडिंग डे मे करीब करीब 4% प्रॉफिट दिया है। ये शेअर लंबी अवधी मे अच्छा मुनाफा देगा। एचडीएफसी एक बडी प्रायव्हेट बँक है। इसका अच्छा खासा कारोबार चलता है। इसी वजह से ये बँक का शेअर अच्छा मुनाफा देता है। 
यूपीएल लिमिटेड के शेअर ने भी आज शेअर मार्केट मे धूम मचाया। कल पहले दिन ही बंपर मुनाफा दिया था। आज उसने उससे भी ज्यादा मुनाफ दिया। लगातार दो दिन इस शेअर ने निवेशकों को प्रॉफिट दिया है। आज बाजार मे तेजी का दौर रहा। इसमे अच्छा परफॉर्म करके इस शेअर ने अच्छा खासा मुनाफा दिया है। आज ये शहर 6.50 बढा। यूपीएल लिमिटेड के शेअर की आज की मुव्हमेंट
* ओपन - 565.00
* हाय - 571.90
* लो - 563.10
* क्लोज - 570.05
आज एक दिन का प्रॉफिट
   6.50 रुपये प्रति शेअर

कल और आज की एकूण कमाई
   11.10 रुपये प्रति शेअर

एचडीएफसी बँक और यूपीएल लिमिटेड ये दोनो शेअर ने आज हाय के नजदीक क्लोज दिया है। इसलिए ये दोनो शेअर कल और तेजी के साथ बढने के चान्सेस है। कल 30 नवंबर डेरिव्हेटिव्ह का आखरी दिन है। इसलिए बाजार में थोडी नरमी रहेगी। लेकिन उसके बाद भी ये दोनो शेअर और बढने के अवसर है। इससे निवेश का मुनाफा और बढेगा। 

30 नवंबर को कैसा रहेगा बाजार? 
आज के कारोबार मे बाजार मे आयी तेजीने रेजिस्टन्स को तोड दिया है। जिसके चलते निफ्टी 200 से ज्यादा अंक की बढत लेकर बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान मे बंद हुए। बँक, आयटी और तेल गॅस इंडेक्स मे एक पर्सेंट से ज्यादा बढत देखने को मिली। निफ्टी को अच्छा सपोर्ट लेव्हल मिला है। उससे तेजी कायम रहने के संकेत मिले है। कल डेरीवेटीव्हज् का आखरी दिन है। उसका असर बाजारपे रहेगा। लेकिन उसके बाद बाजार में तेजी का दौर सुरू होने के संकेत मिले है। इस तेजी मे एचडीएफसी बँक और यूपीएल लिमिटेड के शेअर भी शामिल होके बढेंगे और निवेश को बंपर प्रॉफिट मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

बफर मनी और आज का शेअर

  नमस्कार दोस्तों , आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे / शेयर मार्केट में हमेशा तेजी - मंदी ...