Monday, 27 November 2023

नये सप्ताह के साथ कमाई का नया शेअर!

नमस्कार दोस्तों, 
पिछले हफ्ते सोमवार 20 नवंबर को हमने एचडीएफसी बँक के शेअर खरीदने का सुजाव दिया था। उस दिन से ये शेअर सभी ट्रेनिंग डे प्रॉफिट मे रहा। एचडीएफसी बँक के शेअर की सफलता के बाद हमने आज दुसरे कंपनी का शेअर चुना है, वो कंपनी है यूपीएल। शुक्रवार को यूपीएल लिमिटेड के शेअरने 558.95 का क्लोजिंग दिया था। अब ये शेअर बॉटम आऊट हुआ है। इसलिए उसमे लंबी अवधी के लिए निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। ये शेअर हमे लंबी अवधी के लिए फायदे का लगता है। 28 नवंबर को ये शेअर खरीदनेवालों को प्रॉफिट मिलने के चान्सेस है। शुक्रवार को ये शेअर लो के करीब क्लोज हुआ। इसका मतलब मंगलवार को और सस्ते मे मिल सकता है। इसमे लंबी अवधी के इन्वेस्टमेंट पर 25% से 30% मुनाफा मिलने का अनुमान है। इस शेअर की शुक्रवार की मुव्हमेंट
* ओपन - 565.50
* हाय - 568.35
* लो - 558.05
* क्लोज - 558.95

कुछ कंपनी के बारे में ! 
कृषी रसायन और औद्योगिक रसायन की निर्मिती करनेवाली ये भारतीय कंपनी का कारोबार दुनिया के 150 से अधिक देशों में चलता है। उसका प्रॉडक्ट बिकता है। कृषी रसायन, इंडस्ट्रियल केमिकल निर्माण का काम ये कंपनी करती है। कीटकनाशक भी पेश करती है। कृषी व्यवसाय इस कंपनी के उत्पन्न का प्रमुख स्त्रोत है। भारत कृषीप्रधान देश होने के कारण इस कंपनी को उसका बेनिफिट मिलता है। इसलिए इस कंपनी के शेअर मे इन्व्हेस्टमेंट करना काफी हद तक फायदेमंद रह सकता है। 

एचडीएफसी बँक शेअर ने हमारे अनुमान के मुताबिक पिछले हफ्ते पॉझिटिव्ह रिस्पॉन्स दिया। ये शेअर पहिले दिन से प्रॉफिट मे रहा है।
जिसने भी इन्व्हेस्टमेंट की है उनको प्रॉफिट मिला है। एचडीएफसी बँक के शेअर के निवेश में 20% से 25 % फायदा होने के चान्सेस है। ये निवेश लंबी अवधी के लिए है। याने कि कम से कम 5-6 महीने। इसके बाद अभी इस हफ्ते के लिए हमने नया शेअर चुना है यूपीएल लिमिटेड। कृषी और औद्योगिक क्षेत्रों के लिए केमिकल बनाने वाली भारत की बडी कंपनी है। इसका कारोबार दुनिया के हर कोने मे चलता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पे इस कंपनीने अच्छा परफॉर्म किया है। ये कंपनी मे निवेश करना फायदे का सौदा हो सकता है। मंगलवार को इस शेअर में किये जानेवाले निवेश बढने का अनुमान है। लंबी अवधी के लिए किये जानेवाली इन्वेस्टमेंट मे 25% से 30% प्रॉफिट मिलने का चान्स है। 
शेअर मार्केट में निवेश करते वक्त कंपनी और शेअर के बारे मे थोड़ी-बहुत जानकारी लेना जरुरी है। इससे जोखीम कम हो जाती है। अच्छे कंपनी मे की जानेवाली इन्व्हेस्टमेंट हमेशा बढती है। लेकिन किसी के कहने पे खुद के रिसर्च और स्टडी के बिना कि जानेवाली निवेश कभी कभी नुकसान पहुंचाती है। इसलिए शेअर मार्केट मे निवेश करते वक्त थोडी स्टडी और सावधानी बरतनी पडती है। निवेश में अच्छी कंपनियां कभी कभी डिविडंड के साथ बोनस भी देती है। बोनस मे कभी कभी शेअर भी मिलते है। उससे निवेश और पोर्टफोलिओ अच्छा होता है। 

डिस्क्लेमर : उपर लिखित जानकारी हमारे अपने निजी विचार है। हमारी सलाह यही रहेगी की कोई भी निवेश का निर्णय लेने से पहले आप सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह ले।

No comments:

Post a Comment

बफर मनी और आज का शेअर

  नमस्कार दोस्तों , आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे / शेयर मार्केट में हमेशा तेजी - मंदी ...