गिरावट के बाद भी एचडीएफसी बँक के शेअर का प्रॉफिट बढा। शुक्रवार को निफ्टी 7.30 अंको की मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ। उस के बाद भी बँक निफ्टी पॉझिटिव्ह रहने की वजह से एचडीएफसी बँक के शेअर ने 1531.40 का क्लोजिंग दिया। इससे ये शेअर मे इन्व्हेस्टमेंट करनेवालों को प्रॉफिट मिला है। 20 नवंबर को ये शेअर की प्राइस 1,505.20 रुपये थी। तब हमने ये शेअर खरीदने का सुजाव दिया था। जिन्होने ये शेअर खरीदा उनको अच्छा खासा प्रॉफिट हुआ है। दुसरी बात ये है कि ये शेअर शुक्रवार को हाय के नजदीक बंद हुआ है इसका मतलब मंगलवार को उसमे और भी बंपर कमाई होने के चान्सेस है।
ऐसी रही शेअर की मुव्हमेंट
ओपन - 1,521.20
हाय - 1,533.15
लो - 1,519.85
क्लोज - 1,532.10
अब तक का प्रती शेअर प्रॉफिट
26.90 रुपये
अंतरराष्ट्रीय बाजारसे मिले मिले-जुले संकेत, देश में पाच राज्यों के होने वाले चुनाव के मतदान इसीके कारन शेअर मार्केट पुरा हफ्ता एक दायरेमे रहा। फिर भी एचडीएफसी बँक का शेअर प्रॉफिट मे रहा। फॉरेन और डोमेस्टिक निवेशकोंने इसी मे खरीददारी की इसी वजह से ये शेअर मजबूत रहा। पिछले कही दिनों से बाजार ब्रेक आउट के लिए किसी मौके के इंतजार मैं है। लेकिन मार्केट को अभी तक तो ऐसा मौका मिला नही है। 30 नवंबर को जीडीपी के साथ अन्य फॅक्टर अगर फेवर मे रहते है तो बाजार में तेजी दिखने के चान्सेस है। इसके अलावा 3 डिसेंबर को पाच राज्यों के इलेक्शन के निकाल आने वाले है। उसी का असर शेअर मार्केट पर पडने वाला है। इसमे से कई फॅक्टर बाजार के लिए इस हफ्ते पॉझिटिव्ह एनर्जी दे सकते है। फॉरेन इन्व्हेस्टर्सने पिछले कई दिनो बेचना बंद कर दीया है और वो खरीददार बन गये है। उसका पॉझिटिव्ह असर मार्केट पे हुआ है।
कैसी रहेगी बाजार की दिशा?
मासिक डेरिव्हेटिव्ह कॉन्ट्रॅक्ट की समाप्ती, एक्झिट पोल, जीडीपी डेटा, मॅन्युफॅक्चरिंग ये अहम फॅक्टर्स बाजार की इस हफ्ते की दिशा तय करने मे महत्वपूर्ण रहेंगे। जुलै- सितंबर तिमाही के आर्थिक विकास के आकडे 30 नवंबर को जारी होने वाले है। जीडीपी ग्रोथ रेट लगबग 6.8 से 7.00 टक्का रहने का अनुमान है। उसका असर शेअर मार्केट पर होने वाला है। इसके अलावा ऑक्टोबर के लिए वित्तीय घाटा और इंफ्ट्रास्ट्रक्चर के आउटपुट के आकडे 30 नवंबर को जारी किए जायेंगे। 1 डिसेंबर को विदेशी मुद्रा भांडार के आकडे जारी होने वाले है। इसी का प्रभाव इस हफ्ते मे शेअर मार्केट मे देखने को मिलेगा। इसके अलावा रविवार को पाच राज्यों का निकाल जारी होगा। उसका भी असर इस हफ्ते शेअर मार्केट मे दिखाई देगा। इसके अलावा विदेशी संस्थागत खरीदार अभी शुद्ध खरेदीदार बन गये है। उनकी भूमिका भी इस हफ्ते मे शेअर बाजार की मुव्हमेंट पर असर डालनेवाली है। ये सब फॅक्टर के बाद बँकिंग सेक्टर तेजी मे रहने का अनुमान है। परिणाम स्वरूप एचडीएफसी बँक के शेअर मे इस हफ्ते और तेजी देखने को मिलने के चान्सेस है। अगर ये अनुमान सच निकला तो एचडीएफसी बँक शेअर की कीमत मे और वृद्धी होने का अनुमान है। कुल मिलाकर इस शेअर में प्रॉफिट और बढ सकता है।
No comments:
Post a Comment