नमस्कार दोस्तो
आज तक शेअर मार्केट मे हमने
सीखा के इन्व्हेस्टमेंट और मनी प्लॅनिंग कैसे की जाए और प्रॉफिट कमाने की प्रक्रिया में कुछ नियमों का पालन कर के धैर्य व अनुशासन कैसे रखा जाए। इन सब के बाद आता है एन्ट्री का मुद्दा जिसके बारे में हम आज सीखेंगे।
अब हम डायरेक्ट शेअर मार्केट मे एन्ट्री करेंगे। इसके लिए हमने एचडीएफसी बँक का शेअर चुना है। ये शेअर खरीदने के लेवल मे आया है तो इसके लिए हमे थोडी सावधानी रखनी पडेगी। याद रहे ये इन्व्हेस्टमेंट लंबी अवधी के लिए करनी है, तो उस हिसाब से हमे पैसे लगाने होंगे। एचडीएफसी बँक के शेअर खरीदने की बात केवल हमारा सुजाव है। हमारी राय यही रहेगी की कोई भी कदम उठाने से पेहले आप खुद वॉच करे या अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह ले। एचडीएफसी एक दिग्गज प्रायव्हेट बँक मानी जाती है। इस बँक के शेअर ने आज एनएसई में 1,505.20 का क्लोजिंग दिया है जो प्रीवियस क्लोजिंग से दस पैसा ज्यादा है। निगेटिव्ह निफ्टी में इस शेअर ने पॉझिटिव्ह क्लोजिंग दी है और यह उसके बॉटम ऑऊट का भी संकेत है। इसलिए उस में लंबी अवधी के लिए इन्व्हेस्टमेंट कर सकते है और उसे रोज वॉच कर सकते है।
यह केवल एक सुझाव है। कृपया अंतिम निर्णय आप अपने हिसाब से लें।
Monday, 20 November 2023
कमाईका शेअर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बफर मनी और आज का शेअर
नमस्कार दोस्तों , आज बहुत दिनों के बाद हम बफर मनी के बारे में कुछ जानकारी लेने का प्रयास करेंगे / शेयर मार्केट में हमेशा तेजी - मंदी ...
-
भारतीय शेअर बाजार, जिसे आमतौर पर शेअर बाजार के रूप में जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थान है जो देश की अर्थव्यवस्था में ...
-
एचडीएफसी बँक के शेअरने आज निवेशकों को छप्पर फाड के प्रॉफिट दिया है। आज एक दिन मे साढे तीन पर्सेंट याने की प्रति शेअर 53.75 रुपये कमाके दिये ...
-
शेअर बाज़ार में निवेश करना संभावित रूप से पैसा कमाने का एक तरीका हो सकता है, लेकिन इसमें जोखिम भी शामिल है और सफलता की गारंटी नहीं है। शेयर ...
No comments:
Post a Comment