दोस्तो नमस्कार
शेअर मार्केट में सिर्फ पैसेवाले पैसा कमाते है। ऐसा लोग मानते है। लेकिन ये सत्य नही है। आम आदमी भी शेअर मार्केट देख के सीख सकता है, और पैसे कमा सकता है। स्टडी के बाद आपको उसका अंदाजा आता है। जो आदमी खुद के स्टडी से शेअर मार्केट में ट्रेडिंग करता है, वो इस में सक्सेस होता है। इसके लिये करनी पडती है शेअर्स और कंपनी की स्टडी। शेअर मार्केट में हमेशा वक्त के साथ चलना पडता है। मार्केट अपने हिसाब से चलता है। उसकाे स्टडी करना पडता है। शेअर्स देखने व समझने पडते है। शेअर बाजार में हजारो कंपनीयों के शेअर है। लेकिन सब कंपनीं के शेअर्स में ट्रेडिंग करने की जरूरत नही है। आप उसमे कुछ तीन-चार कंपनी के शेअर्स पर नजर रख सकते है। स्टडी कर सकते है। ऐसा करने से दिन ब दिन आपका कॉन्फिडन्स बढता है और आपको उसकी चाल ध्यान मे आ जाती है। उसके बाद आप पैसे कमा सकते है। इसी तरह शेअर मार्केट आम आदमी के लिए इन्कम का जरिया बन सकता है। इसके लिए आपको हररोज उसका स्टडी करना जरुरी है। शेअर मार्केट मे प्रॉफिट-लॉस होता ही है। लेकिन प्रॉफिट का रेशो जादा रहेगा तो शेअर मार्केट कमाई का जरीया बन सकता है। इसलिए इस ब्लॉग में हम कुछ शेअर्स की जानकारी आपतक पहुंचाना चाहते है। आप अपनी स्टडी और अपनी सलाहकार की सलाह सें उसमें इन्व्हेस्टमेंट कर सकते है।
No comments:
Post a Comment